कलेक्टर की जनसुनवाई में एक पिता ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा है कि उनके बेटे ने अमेजन से ऑनलाइन जहर मंगवाकर 3 महीने पहले सुसाइड कर ली थी। अमेजन वेबसाइट और ऐप को बंद कराने पिता ने कलेक्टर से की गुहार लगाई है। कलेक्टर ने कहा है कि वे जांच कराएंगे तथा अमेजन की गलती पाई जाती है तो जिम्मेदारों पर रासुका लगाने की बात कही है।
लोधा कॉलोनी निवासी रणजीत वर्मा का बेटा आदित्य फ्रूट सेलर था। पिता रणजीत के मुताबिक उसने अमेजन से जहर के 4 पैकेट मंगवाए थे। 29 जुलाई को उसकी हालत खराब हुई तो चोइथराम हॉस्पिटल ले गए। 30 जुलाई को उसकी मौत हो गई। हॉस्पिटल ले जाने के दौरान घर में जहर का 1 पैकेट मिला था। उसने कितनी मात्रा में जहर खाया था, इसका पता नहीं चला था। पिता का कहना है कि अगर बेटा इंदौर में किसी मेडिकल या अन्य दुकान पर जाता तो उसे ये जहर नहीं मिलता। लेकिन, जहर उसे अमेजन ने आसानी से उपलब्ध करा दिया।
