साईबर क्राईम महराजगंज की टीम ने एटीएम में हेराफेरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ! तीन गिरफ़्तार, 51 फर्जी एटीएम कार्ड ,एटीएम से उड़ाया हुआ 35000 नकद,एटीएम स्क्रैचर,20 आधार कार्ड,50 फर्जी सिम् बरामद!

महाराजगंज साइबर क्राइम महाराजगंज की टीम ने कई जिलों और प्रदेश के बाहर से सक्रिय रहे एटीएम में छेड़छाड़ कर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया! पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि यह गिरोह अलग-अलग जिलों और कई प्रदेशों में सक्रिय था!यह गिरोह एटीएम बदलकर एटीएम से निकलने वाले पैसे के यंत्र को हैक कर और विभिन्न तरीकों से लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा चुका था, पकड़े जाने वाले तीनों अभियुक्त में से एक बिहार के गोपालगंज जिले का और बाकी उसके दोनों साथी महाराजगंज जिले के ही हैं! इस गिरोह के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल के साथ 51 फर्जी एटीएम कार्ड, एटीएम से उड़ाया हुआ ₹35000 नगद, एटीएम स्क्रचर अटैचमेंट ,20 फर्जी आधार कार्ड और 50 फर्जी सिम भी बरामद हुए हैं! पकड़े गए अभियुक्तों को भादवी 41/411 धारा 420/120 B/66 आईटी एक्ट के तरह माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया !
गिरफ़्तार करने वाली टीम का नाम
1- मनोज कुमार पंत प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल
2- आनंद कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा
2-शरद भारती उप निरीक्षक श्यामदेउरवा थाना
3- प्रफुल्ल कुमार यादव हे का साइबर सेल
4- आलोक पांडेय का साइबर सेल
5- सत्येंद्र मल्ल का साइबर सेल
6- विश्वजीत पांडेय का साइबर सेल
अभियुक्तों का विवरण
1- पुल्लू यादव पुत्र परमेश्वर महराजगंज
2- मनोज पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र पांडेय महाराजगंज
3- बिरजू पुत्र देवनन्दन दास गोपालगंज बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *