मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगदौर में स्थित पशु चिकित्सालय मिठौरा वर्तमान में पूरी तरह जर्जर हो चुका है और कातर नजरों से अपने जीर्णोद्धार की बाट निहार रहा है । फिर भी जिले के जिम्मेदार अफसरों का ध्यान इस समस्या की तरफ नहीं जा रहा है । जिससे वर्षों से यह समस्या यथावत बनी हुई है । इस जर्जर भवन के जीर्णोद्धार हेतु क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने शासन-प्रशासन से जोरदार माँग किया है। जिसमें लालबहादुर साहनी, जयप्रकाश पटेल, नारद , रामआसरे , छवि , किशन तिवारी , रामउग्रह यादव , उपेन्द्र यादव , गोबरी प्रसाद , रामसजन , विनोद कुमार , पंकज पाण्डेय , विजय कुमार चौधरी , दिनेश कुमार पाल , महेंद्र प्रसाद सहित अन्य के नाम शामिल हैं ।
इस समस्या के संबंध में पशु चिकित्साधिकारी मिठौरा डॉ. सूर्य नारायण भट्ट ने बताया कि इस भवन के मरम्मत व आस – पास सफाई हेतु एवं रंगाई – पुताई हेतु कोई सरकारी बजट नहीं आता है । जिससे यह जीर्णशीर्ण अवस्था में दिख रहा है । यदि शासन – प्रशासन द्वारा इसका जीर्णोद्धार करा दिया जाय तो समस्या दूर हो जायेगी ।
इस समस्या के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी महराजगंज डॉक्टर अरविन्द कुमार गिरी ने बताया कि जिले के जितने भी पशु चिकित्सालय भवन जर्जर अवस्था में निष्प्रयोज्य पड़े हुए हैं । उनके ध्वस्तीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित किया जा चुका है । इसके उपरान्त नए भवन निर्माण हेतु अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।