पंजाब कांग्रेस में बीते कुछ समय से भुचाल मचा हुआ है। बीते दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं इस खबर के सामने आते ही कॉमेडियन कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं।
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू पहले कपिल शर्मा के शो में जज की भूमिका में नजर आते थे। लेकिन बीते दिनों अपने एक बयान की वजह से सिद्धू को यह शो छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह बतौर जज शो में नजर आने लगी। अब यूजर्स का कहना है कि सिद्धू पंजाब के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद वापस कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं।
Meanwhile Archana Puran Singh is more shocked and upset than @INCIndia.#NavjotSinghSidhu @apshaha @KapilSharmaK9 @RahulGandhi pic.twitter.com/nEtgNwVYN0
— Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) September 28, 2021
* #NavjotSinghSidhu resigns *
Archana Puran Singh in Kapil Sharma show pic.twitter.com/50E1EFls2w
— Baandya (@Bahut_Scope_Hai) September 28, 2021