कोलकाता में सॉल्ट लेक सिटी के लेक टाउन इलाके में दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर तैयार किए गए दुर्गा पूजा पंडाल के लेजर लाइट शो को बंद कर दिया गया है. तीन अलग-अलग पायलटों ने इस संबंध में कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल से शिकायत की थी. पायलट का कहना था कि उन्हें लाइट की वजह से विमान उतारने में दिक्कत हो रही है.
एटीसी ने कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद लेजर लाइट शो को बंद कर दिया गया है. कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुर्गा पूजा पंडाल से काफी करीब है. हालांकि अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीन पायलटों की शिकायत पर इसे रोक दिया गया है. हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैसे ही एटीसी को इसकी शिकायत मिली वैसे ही इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और लेजर शो को पूरी तरह से रोक दिया गया.
