पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है गुरुवार को भी तेल के दाम स्थिर हैं। बता दें कि सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे खुदरा ईंधन की रिकॉर्ड उच्च कीमतों से पीड़ित उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। 4 नवंबर की इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मालूम हो कि तेल की नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं।
केंद्र सरकार की ओर से Excise Duty को कम करने के बाद कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने वैट में कमी की जिससे कि पेट्रोल-डीजल का रेट कम हुआ है। लद्दाख, कर्नाटक, पुडुचेरी, जम्मू और कश्मीर, सिक्किम, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, असम, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, गुजरात, नागालैंड ,पंजाब, गोवा, मेघालय, ओडिशा, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, अंडमान और निकोबार, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में वैट कम हुआ, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए।
