दिल्ली सरकार ने इस साल कुछ बंदिशों के साथ रामलीला, दशहरा और दुर्गा पूजा जैसे आयोजनों की अनुमति दे दी है। बुधवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा DDMA ने 1 नवंबर के बाद पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला लिया है।गौरतलब है कि दिल्ली में कई हफ्तों से महामारी पर काबू है और हालात बेहतर हो रहे हैं। गौरतलब है कि आगामी त्योहारी सीजन में होने वाले आयोजनों को देखते हुए DDMA जल्द ही मानक संचालन प्रक्रिया जारी करेगा। इसमें आयोजन के समय बरती जाने वाली सावधानियों की पूरी सूची होगी।
