पाकिस्तान के दिग्गज कॉमेडियन और टीवी पर्सनालिटी उमर शरीफ गंभीर रूप से बीमार हैं। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार उमर के परिवार ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से उनके अमेरिका की स्वास्थ्य यात्रा की व्यवस्था के लिए मदद मांगी है। उमर इन दिनों कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि पिछले साल ही उनके दिल की बाईपास सर्जरी हुई थी और इसके बाद से ही उनकी सेहत में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है।
इस बीच उमर की पत्नी जरीन ने कहा कि, ‘वो अब व्हीलचेयर पर निर्भर हो चुके हैं और उन्हें जल्द से जल्द अमेरिका में चिकित्सा की जरूरत है। अगर वो अमेरिका नहीं जा पाते हैं तो उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी करवाना पड़ेगा जो कि उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है’। हालांकि उमर ने महज 14 साल की उम्र से ही स्टैंड अप कॉमेडी करना शुर कर दिया था। वीएचस के दिनों में वो भारत के सुपरस्टार अभिनेता थे।