90 के दशक का कैडबरी का विज्ञापन एक बार फि‍र लौट आया है। नए वर्जन और कलेवर में इसे खूब पसंद किया जा रहा है। जबकि उस दौर में भी यह बेहद लोकप्र‍िय हुआ था और घर घर में पसंद किया जाता था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कैडबरी का ये नया विज्ञापन, 90 के दशक के कैडबरी के विज्ञापन का ही ट्विस्टिड वर्जन है। गौरतलब है कि पुराने विज्ञापन में एक पुरुष क्रिकेट खेलता दिखता है और उसके छक्का मारने पर एक लड़की खुशी से प्ले ग्राउंड पर आकर डांस करती है और आखिर में क्रिकेटर को कैडबरी डेयरी मिल्क खिलाती है।

नए वीडियो में इसे बि‍ल्‍कुल उल्‍टा कर दिया गया है, जिसमें महिला क्रिकेट मैच चल रहा है, जहां एक महिला क्रिकेटर के 99 रन पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद वह अगली गेंद पर वो छक्का मारती है। ये देखकर एक दर्शक, जिसके हाथ में चॉकलेट है, वो खुश होकर प्ले ग्राउंड में दौड लगाकर डांस करने लगता है। वहीं शख्स वीडियो के आखिर में छक्का मारने वाली क्रिकेटर को चॉकलेट खिलाता है। इस विज्ञापन को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर ये बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। खासतौर से महिलाएं इसे पसंद कर रही हैं। लोग सोशल मीडि‍या में इस वीडि‍यो को शेयर कर रहे हैं। और तरह तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

https://twitter.com/beastoftraal/status/1438725960354779143?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1438725960354779143%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=about%3Ablank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *