महराजगंज: थाना बरगदवा पुलिस ने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण में टीम ने सुबह 11:10 बजे से शाम 4 बजे तक ग्राम शीशगढ़ में सघन अभियान चलाया।
अभियान के दौरान पराली जलाते हुए तीन किसानों को मौके पर पकड़ा गया। इनमें कुम्भज पुत्र त्रियुगी (गाटा संख्या 73, रकबा 0.433 हे.), अनिल चौधरी (गाटा संख्या 105, रकबा 0.450 हे.) और छेदी (गाटा संख्या 91, रकबा 0.490 हे.) शामिल हैं। तीनों पर प्रति व्यक्ति 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
संयुक्त राजस्व एवं पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:
* कानूनगो रामजीत प्रसाद
* लेखपाल राहुल कुमार गौतम
* लेखपाल सन्नी साहनी
* लेखपाल राजन कुमार गुप्ता
* लेखपाल अमरनाथ चौधरी
* हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार
* हेड कॉन्स्टेबल सरफरोज़ खान
* कॉन्स्टेबल प्रहलाद यादव
टीम ने ग्रामीणों को पराली न जलाने और इसके पर्यावरणीय दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया।
