जिला संवाददाता
बबिता वर्मा
रायबरेली।। ऊँचाहार में गुरुवार को सास लेने में तकलीफ होने के बाद सीएचसी मे ब्लाक प्रमुख के पिता की मौत हो गई। प्रमुख ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर इलाज न करने का आरोप लगाया है परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा काटा इससे वहां पर तफरी मच गई सूचना पर पुलिस व सीएमओ पहुंचे परिजनों से बात किए लेकिन परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर कर रहे थे।
रोहनिया ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार के पिता रामप्रसाद 65 वर्ष की दोपहर बाद सांस लेने में तकलीफ हो गई उन्हें तुरंत ऊंचाहारसीएचसी में इलाज के लिए लाया गया लेकिन ड्यूटी पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार का कहना है कि डॉक्टर खोजबीन के बाद पहुंचे लेकिन मरीज को हाथ तक नहीं लगाया प्रमुख उनसे पिता के इलाज की विनती करता रहा लेकिन डॉक्टर नहीं पसीजे। जिसके चलते उनकी स्ट्रक्चर पर ही मौत हो गई । प्रमुख ने जब डॉक्टर से इलाज ना करने की वजह पूछी तो डॉक्टर ने प्रमुख के साथ गाली गलौज की इससे परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और परिसर में ही जमकर हंगामा कटते बवाल होता देख पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया घटना की सूचना के बाद सीएमओ वीरेंद्र सिंह सीएचसी पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी के बाद उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। कुछ समय के बाद क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय और तमाम समाजवादी कार्यकर्ता व नेता अस्पताल पहुंच गए और सभी लोग धरने पर बैठ गए सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह के काफी मान मनौअल के बाद आरोपी डॉक्टर के ऊपर सख्त कार्यवाही के साथ ही सीएचसी अधीक्षक डॉ एमके शर्मा को ऊँचाहार से हटाने के बाद धरना बंद किया। इस बाबत सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मनीष कुमार स्थानांतरण खजूर गाँव कर दिया गया है और एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है जो जल्द ही जाँच कर रिपोर्ट देगी। इसके साथ ही ऊंचाहार सीएचसी अधीक्षक डॉ एम के शर्मा को ऊँचाहार से हटाकर रोहनिया नियुक्त किया गया है और सीएचसी में ही तैनात महिला स्टाफ नर्स डॉ मधुबाला को खजूर गांव स्थित सीएचसी में तैनात किया गया है।
