तीसरे देश के नागरिकों द्वारा दक्षिणी सीमा से अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद नेपाल सरकार ने अपनी सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है। इस बीच सुरक्षा को लेकर सरकार ने भारतीय नागरिकों के प्रवेश के लिए पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेपाल सरकार के गृहमंत्री बाल कृष्ण खान ने सीमा प्रबंधन और सीमा अपराध रोकथाम और नियंत्रण पर केंद्रित केंद्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक के बाद गृहमंत्री ने एक भारतीय नागरिक को नेपाल में प्रवेश करने पर एक पहचान पत्र ले जाने के प्रावधान के संबंध में निर्णय पर हस्ताक्षर किए।
