उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने विद्युत आपूर्ति के लिए प्रयागराज मंडल के अधीन फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। लगातार ट्रांसफार्मरों के फुंकने एवं देरी से मिलने की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने अफसरों पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने कहा की वितरण क्षेत्र में सुधारों के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर शुरू की गई रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के लिए प्रस्ताव भी मांगे हैं।
नई योजना के तहत नए 33/11 केवी उपकेंद्रों का निर्माण, ओवरलोड 33/11 केवी उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि, एलटी लाइनों पर एबी केबलिंग, 33 केवी व 11 केवी के फीडरों का विभक्तिकरण, जर्जर तारों को बदलने का कार्य, नए 11 केवी फीडरों का निर्माण, ओवर लोड ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि, ओवरलोडिंग समाप्त करने के लिए नए ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य समेत अन्य आवश्यक कार्य शुरू किए जाने हैं।
साथ ही उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने जनप्रतिनिधियो द्वारा खराब ट्रांसफॉर्मरों के समय से न बदले जाने, उनकी क्षमता वृद्धि के प्रस्तावों पर कार्रवाई न किये जाने व रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति न होने की शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए एमडी पूर्वांचल को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।