आज दिनांक 25.09. 20 21 को शासन के मनसानुक्रम में जनपद महाराजगंज के विकास खंड सदर परिसर में गरीब कल्याण मेला के आयोजन में जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा स्टाल लगाया गया। स्टाल का निरीक्षण माननीय विधायक सदर श्री जय मंगल कनौजिया के द्वारा किया गया उनके द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति के बारे में पूछा गया। गरीब कल्याण मेला के आयोजन में आम जनमानस को विभाग की समस्त कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। गरीब कल्याण मेला में जिला प्रोबेशन कार्यालय से श्रीमान डी.सी. त्रिपाठी जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय, सुश्री रिचा मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी , सुश्री रत्ना तिवारी जिला समन्वयक, व श्री प्रिंस आंकड़ा विश्लेषक उपस्थित रहे।
