Business

आज पेट्रोल डीजल के दामों में नहीं हुआ इजाफा, जानें आज का भाव

कई दिनों से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को लगातार फ्यूल के रेट स्थिर हैं. इससे पहले सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे गए थे. फ्यूल की कीमतों में रविवार को 35 पैसे की वृद्धि हुई थी. पेट्रोल और डीजल के रेट इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं. IOCL के अनुसार, लगातार चार दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी के बाद 18 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं.

दिल्ली के बाजार में रविवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 105.84 रुपये और डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर पर है. हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. बता दें कि वहीं हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top