Elections news

उपराष्ट्रपति चुनाव: कल मिलेगा देश को 14वां उपराष्ट्रपति, विपक्ष को टीएमसी ने दिया झटका, भाजपा की रणनीति रही कारगर, माहौल एकतरफा

उपराष्ट्रपति चुनाव: देश के अगले 14वें उपराष्ट्रपति के लिए मतदान 6 अगस्त को होना है l केंद्र की एनडीए सरकार ने जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है और विपक्ष से मारग्रेट अल्वा मैदान में हैं l हालांकि राष्ट्रपति चुनाव की तरह उपराष्ट्रपति चुनाव भी एकतरफा दिख रहा है, देश के उपराष्ट्रपति के चयन के लिए शनिवार को मतदान होगा। तृणमूल कांग्रेस के मतदान से दूर रहने की घोषणा, शिवसेना में फूट और चार विपक्षी दलों द्वारा एनडीए उम्मीदवार धनखड़ को समर्थन देने की घोषणा ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया है।

संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना शुरू की जाएगी। देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। दरअसल इस चुनाव में भाजपा अपने दम पर धनखड़ को चुनाव जिताने की स्थिति में थी। पार्टी के पास लोकसभा में 303 तो राज्यसभा में 91 सदस्य हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए यह संख्या काफी है।

इस बीच राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को बीजद, वाईएसआर कांग्रेस, बसपा और टीडीपी ने समर्थन देने की घोषणा की। इन दलों के दोनों सदनों में 67 सदस्य हैं। इसके अलावा लोकसभा में शिवसेना के कम से कम 13 सदस्य भाजपा के साथ हैं। इस हिसाब से एनडीए उम्मीदवार को इस चुनाव में 65 फीसदी से भी अधिक वोट मिलेंगे।

इस चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के जीतने की संभावना दूर-दूर तक नहीं थी। विपक्ष के पास राष्ट्रपति चुनाव के बाद इस चुनाव में एकजुटता दिखाने का अवसर जरूर था। हालांकि टीएमसी की मतदान से दूर रहने की घोषणा के बाद एकजुटता दिखाने की उम्मीदें भी ध्वस्त हो गईं। टीएमसी ने कांग्रेस पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाते हुए इस आशय का फैसला लेने की घोषणा की। राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही इस चुनाव में भी भाजपा की रणनीति कारगर रही।

Most Popular

To Top