बबिता वर्मा
रायबरेली- यातायात माह के शुरू होते ही लोगों के बीच में यातायात नियम कानूनों को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने की एक प्रथा सी चल पड़ती है । इसी क्रम में यातायात पुलिस ने थाना डीह में जागरूकता अभियान चलाया। यातायात पुलिस ने विद्यालयों में जागरूकता अभियान के साथ-साथ चौराहों पर लोगों को प्रचार- सामग्री बांटकर यातायात के नियम बताए यातायात माह में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया यातायात माह को लेकर प्रभारी यातायात द्वारा कस्बे में एक विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमे प्रभारी यातायात थानाध्यक्ष डीह व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार अग्रहरी और अन्य सहयोगी गण व राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ,अध्यापक व बच्चों के साथ मिलकर यातायात माह के अंतर्गत सभी को जागरूक किया गया वह यातायात के नियम बताए गए और पोस्टर और बैनर बांटे गए यातायात उपकरण की दी गई जानकारी वह यातायात माह को लेकर किया गया प्रचार प्रसार यातायात प्रभारी में सभी छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी कहा कि बाइक सवार हेलमेट और चौपहिया सवार सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं। इससे खुद की जान सुरक्षित रहेगी और सामने वाला भी सुरक्षित रहेगा
