मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश के क्रम में बुधवार को श्रीमती राजकिशोरी देवी महिला महाविद्यालय मिठौरा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । जिसमें न्याय पंचायत सिंदुरिया , मोहनापुर , रजवल , जमुई पंडित व मधुबनी की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर सीडीपीओ मनोज कुमार शुक्ला ने प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रैकर की फीडिंग , आंगनबाड़ी केन्द्र की मैपिंग हेतु जियो टैगिंग करने , केन्द्र संचालन एवं पोषाहार वितरण एवं बच्चों के स्वास्थ्य जाँच के सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दिया । साथ ही कोविड – 19 व जेई एईएस के बारे में भी जानकारी दी गयी । इसके अलावा उन्होंने केन्द्र पर नामांकित बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु दक्षता ज्ञान , वर्णमाला का ज्ञान कराने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरती गयी तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगीहोगीl
इस प्रशिक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक आनन्द पाल , सीएसई वीएलई अरुण कुमार , संगीता देवी , पूनम श्रीवास्तव , तारामती , मीरा गौतम , सीमा , शीला देवी , विजय लक्ष्मी मिश्रा , सीमा जायसवाल , संगीता पटेल , विंध्यवासिनी सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं ।