🌳 ~ वृक्षारोपण महाअभियान ~ 🌳
पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु जी” एवं प्रमुख सचिव सी०पी० गुरु प्रसाद-आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल एवं जिलाधिकारी अनुनय झा महराजगंज पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना द्वारा चौकी क्षेत्र बहुआर के पतलहवा में वृक्षारोपण किया गया।