नेपाल में हाल ही में हुए राजनीतिक अशांति और जनरल जेड आंदोलन के तहत युवाओं द्वारा सोशल मीडिया प्रतिबंध व भ्रष्टाचार के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शनों को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
महराजगंज जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र में बुधवार को क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्य प्रताप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ सीमा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान ठूठीबारी चेकपोस्ट और आसपास के संवेदनशील गांवों का निरीक्षण किया गया।
सीओ ने सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस बल के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन निगरानी और संयुक्त गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
नेपाल की स्थिति को देखते हुए ठूठीबारी बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।





