राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे जोधपुर में अलग ही अंदाज में नजर आईं. वसुंधरा राजे बीते गुरुवार को जोधपुर के ओसियां में ग्रामीण महिलाओं के साथ एक मिट्टी के बर्तन मे बाजरे की राबड़ी पीती नजर आईं. फिर महिलाओं के साथ उन्होंने सेल्फी भी ली. इस दौरान उनके बयान से यह संकेत भी मिले कि नेतृत्व की जंग सिर्फ राजस्थान कांग्रेस में ही नहीं. बल्कि बीजेपी में भी कम नहीं है.
विधानसभा चुनाव से करीब 2 साल पहले ही राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे अब मैदान में उतरने लगी हैं. जाेधपुर में राजे ने पार्टी में सीएम की रेस वाले नेताओं पर हमला बोला. उन्होंने कहा सीएम तो वही बनेगा जिसे जनता चाहेगी, जिसे सभी जातियों का प्यार मिलेगा. खुद सीएम का चेहरा बनने से कोई सच में सीएम नहीं बन जाएगा. जनता तय करेगी की राजस्थान में अगला सीएम कौन बनेगा.जिसे छतीस कौम का प्यार मिलेगा.
