हर घर तिरंगा: पुरे देश मे इस बार आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है, केंद्र सरकार इस जश्न को हर घर से जोड़ने जा रही है, इसके लिए स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू करने का फैसला किया गया है l दरअसल, देश में पिछले एक साल से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है, जिसे हम आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं l केंद्र सरकार, भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की जोर-शोर से तैयारी कर रही है।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत सभी राज्यों में 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर पर ‘तिरंगा’ फहराया जाएगा। हालांकि अभी से ही देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में तीन अगस्त को संसद सदस्य भी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा को लाल किला पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
संसद सदस्यों की तिरंगा यात्रा का समय सुबह साढ़े आठ बजे रखा गया है। तिरंगा यात्रा, लालकिले से शुरू होकर विजय चौक पर संपन्न होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों, लोगों से अपील की थी कि वे 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल हों। इस अभियान के अंतर्गत देशभर में लगभग 20 करोड़ घरों पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।
अमित शाह ने कहा, राष्ट्रीय ध्वज न सिर्फ हर देशवासी को एकता के सूत्र में बांधता है, बल्कि हमारे अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव को और भी प्रबल करता है। शाह ने लोगों से अपील की है कि दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डीपी’ यानी ‘प्रोफाइल’ तस्वीर में तिरंगे को लगाएं। इसके लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें।
यह मुहिम हर नागरिक, विशेषकर युवाओं के मन में देशभक्ति की अखंड ज्योति को और अधिक प्रखर करने का काम करेगी। इस अभियान के तहत विभिन्न राज्यों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने भी अपनी तैनाती वाले क्षेत्रों में लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है। कई जगहों पर ‘तिरंगा यात्रा’ कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
