प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा गुरुवार को एक साथ शुरू हो गयी है, दुनिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी परीक्षा कहे जाने वाले इस परीक्षा में कुल 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है l बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की ही परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी l परीक्षाएं दो पालियों में होंगी

51 लाख 92 हजार परीक्षार्थी 8373 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए हर केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ 16 हजार से अधिक केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा एक लाख 16 कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में, प्रथम पाली में सुबह आठ से सवा 11 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से सायं सवा पांच बजे के बीच संपन्न होगी।

बृहस्पतिवार को पहली पाली में हाईस्कूल की प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा हो रही। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट हिंदी सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। हर परीक्षा केंद्र सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही हैं। इस बार जिला स्तर और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जहां से परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर नजर रखी जा सकेगी।  इसके अलावा शासन की ओर से हर जिले के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है।

परीक्षा केंद्र के अंदर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के अलावा किसी को केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके लिए सभी केंद्रों के प्रवेश द्वार पर ही मोबाइल रखने की व्यवस्था रहेगी। जहां निरीक्षण अधिकारी भी अपना मोबाइल फोन जमा कर सकेंगे। परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। सभी केंद्रों को सैनिटाइजेशन, सफाई के समुचित प्रबंध के निर्देश दिए गए हैं। सुबह प्रथम पाली में हाई स्कूल की परीक्षा शुरू हुई। सुबह 8:00 बजे शुरू होने वाले परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *