बांदा: यूपी मे हर रोज माफिया-अपराधियों व अवैध निर्माण पर बुलडोजर सहित कार्रवाई हो रही है तो वहीं लापरवाह अधिकारियों पर भी एक के बाद एक सख्त कार्रवाई देखने को मिल रही है। बुलडोजर का रुख फिलहाल विपक्षी दल नेताओं के आशियानों की तरफ ज्यादा है। इसी क्रम में यूपी के बांदा जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को ढहाने वाले सरकारी बुल्डोजर का रुख अवैध कब्जों पर है। आम लोगों के अतिक्रमण भी हटाए जा रहे हैं।
इसी श्रंखला में सपा नेता का पुख्ता निर्माण जेसीबी से ढहा दिया गया। सपा नेता के भाई रिटायर्ड आईएएस हैं।
प्रशासन के मुताबिक यह निर्माण सिंचाई (नहर विभाग) की भूमि पर किया गया था। इसी के नजदीक एक अन्य बाउंड्री भी ढहा दी गई। शहर के नजदीक तिंदवारी रोड पर सपा नेता रामऔतार यादव (भाऊ) का पेट्रोल पंप है। नजदीक में ही सिंचाई विभाग की नहर है।
सदर एसडीएम सुधीर सिंह और तहसीलदार पुष्पक के नेतृत्व में जेसीबी लेकर पहुंचे सरकारी अमले ने सपा नेता के पेट्रोल पंप के नजदीक बने गार्ड रूम को ध्वस्त कर दिया। इसी के नजदीक मकान के आगे 5 फिट ऊंची बनी मुबारक अली की बाउंड्री को भी जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया। डीएम के निर्देश पर संयुक्त टीम ने इसे हटाने की कार्रवाई की है।
