यूपी: बीते दिनों आठ दिसंबर को हुई एमआइ -17 हेलिकॉप्टर दुर्घटना जिसमें चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी। हेलिकॉप्टर दुर्घटना के पीछे के कारणों पर भारतीय वायु सेना के अधिकारी एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता वाली ट्राई-सर्विस जांच दल केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विस्तृत जानकारी दी थी।
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि मैनपुरी का सैनिक स्कूल अब जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने गुरुवार को इसकी घोषणा की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मां भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ किया गया है।
माँ भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ किया गया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath)
