यूपी: बीते दिनों लाउडस्पीकर को लेकर देश में तमाम तरह की बयानबाजी की जा रही थी। यूपी में भी इसका असर देखने को मिला । उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन के लिए पूरे प्रदेश में पुलिस और प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाया गया या उनकी ध्वनि निर्धारित मानकों के अनुसार कम कर कर दी गयी।
अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पत्रिकाओं पांचजन्य और ऑर्गनाइजर द्वारा आयोजित मीडिया कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी के मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों आवाज या तो कम हुई या उन्हें हटा दिया गया। हटाए गए लाउडस्पीकर स्कूलों और अस्पतालों को दान किए जाएंगे।
योगी ने कहा, सरकार बनने के बाद रामनवमी उत्साह से मना, हनुमान जन्मोत्सव शांतिपूर्वक हुआ। यह वही यूपी है जहां छोटे-छोटे मुद्दों पर पहले दंगे हो जाते थे। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद दंगे हुए लेकिन भाजपा शासित यूपी में हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान या उसके बाद कोई दंगा नहीं हुआ।
अब आपने भी देखा होगा कि ईद की नमाज सड़कों पर नहीं पढ़ी गई। आवारा पशुओं की समस्या का जिक्र करते हुए योगी ने इस बारे में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, जब हमारी सरकार बनी तो हमने अवैध बूचड़खानों को बंद कराया। इससे सड़कों पर आवारा पशुओं की समस्या बढ़ गई। इस चुनौती से पार पाने के लिए हमने 5600 आवारा पशु आश्रयस्थल बनाए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि गाय के गोबर से सीएनजी तैयार करने के लिए नया सिस्टम लगाया जा रहा है। इस सिस्टम के लिए लोगों से गाय का गोबर एक रुपये किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा।