Uttar Pradesh

यूपी: क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में नकली सरसों तेल बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, व्यापारी गिरफ्तार

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बड़े ब्रांड के सरसों तेल के नाम पर नकली और हानिकारक सरसों तेल धड़ल्ले से बेचे जा रहे है। ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में नकली सरसों तेल की बिक्री करने वाले गिरोह का शुक्रवार को क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने भंडाफोड़ किया।

वाराणसी के कतुआपुरा स्थित मकान में छापा मारकर टीम ने भारी मात्रा में तैयार माल, रैपर, पैकिंग मशीन, स्प्रिट, हानिकारक केमिकल, रंग सहित नकली तेल बनाने में उपयोग होने वाले अन्य उपकरण बरामद किया। इस दौरान व्यापारी को टीम ने गिरफ्तार किया।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय को सूचना मिली कि कोतवाली थाना अंतर्गत कतुआपुरा स्थित मकान में नकली सरसों का तेल तैयार कर बेचा जाता है। ब्रांडेड कंपनियों का रैपर और लोगो लगाकर मिलावटी तेल तैयार होता है। इस पर टीम ने खाद्य विभाग और कोतवाली पुलिस को साथ लेकर कतुआपुरा स्थित मकान में छापा मारा। गोदाम से ओम प्रकाश जायसवाल उर्फ पुतुल साव को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

गोदाम से सलोनी कंपनी के भरे हुए 77 टीन, फार्च्यून रिफाइन के भरे 54 टीन, चावल का तेल भरे 10 टीन कन्ना तेल, 37 टीन कोल्हू का तेल और 150 खाली टीन बरामद हुआ। फार्च्यून व सलोनी जैसे ब्रांड के भारी मात्रा में रैपर, पैकिंग मशीन, केमिकल, रंग आदि उपकरण बरामद हुए।

Most Popular

To Top