यूपी चुनाव 2022: यूपी चुनाव का समय पास आते-आते हर दिन नए समीकरण देखने को मिल रहे हैं इसी क्रम मे बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने मुलाकात की और गठबंधन का एलान किया है। उन्होंने कहा कि सपा व अपना दल के बीच गठबंधन हो गया है पर सीटों पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस पर जल्द ही फैसला होगा।
कृष्णा पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं। कृष्णा पटेल ने बयान दिया है कि अखिलेश यादव से मुलाकात हुई है। हम लोगों का गठबंधन हो गया है और हम जल्द ही संयुक्त मंच पर दिखेंगे।
अखिलेश यादव ने कल से लेकर बुधवार तक कई नेताओं से मुलाकात की और गठबंधन को लेकर चर्चा की। मंगलवार की शाम उन्होंने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे पर निर्णय हो गया है जल्द ही इसका औपचारिक एलान होगा। बुधवार सुबह अखिलेश ने आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह से भी मुलाकात की।
मुलाकात के बाद संजय सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से व्यक्तिगत मुलाकात थी। भाजपा शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अखिलेश यादव से मिलकर भाजपा से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई है।
