गोरखपुर: यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक समर्मियां काफी तेज हो गयी है। उत्तर प्रदेश में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है पार्टियों का एक-दूसरे पर बातो का हमला भी तेज हो गया है। चुनाव के लिए नामांकन व प्रचार- प्रसार शुरु है l इसी क्रम में सहारनपुर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मंगलवार यानी आज गोरखपुर सदर से नामांकन करेंगे। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। उनके नामांकन के लिए सहारनपुर से भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गोरखपुर के लिए रवाना हुए हैं।
जिला मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद विधान सभा सीट गोरखपुर सदर (322) सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जो आठ फरवरी को नामांकन के लिए गोरखपुर पहुंच रहे हैं। प्रदेश महासचिव डॉ. मोहम्मद आकिब ने बताया कि नामांकन के लिए चंद्रशेखर पूर्वाह्न 11:30 बजे गोरखपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
वहां से वह सड़क मार्ग से मोहद्दीनपुर और पैडलगंज को होते हुए डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक पर पहुंचकर वहां माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वह नामांकन के लिए पहुंचेंगे। टिंकू कपिल ने बताया कि चंद्रशेखर को नामांकन कराने के लिए एक ओर जहां स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे वहीं सहारनपुर से भी कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता गोरखपुर पहुंच रहे हैं।