यूपी चुनाव 2022: यूपी चुनाव 2022 को देखते हुए चुनावी समर्मियां काफी तेज हो गयी है, यूपी में सियासी उठापटक का दौर जारी है। एक पार्टी का दूसरी पार्टी पर तंज कसने का दौर शुरू हैं, इसी क्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सदस्यता कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि पूर्वांचल के जो लोग आज सपा में शामिल हो रहे हैं वो सात दिन पहले भाजपा के दरवाजे पर थे।
भाजपा द्वारा नकारे जाने के बाद अब वो सपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को जिस तरह जनता का समर्थन मिल रहा है उससे पार्टी 2017 की तरह एक बार फिर प्रचंड बहुमत प्राप्त करेगी। जनता परिवारवाद और जातिवाद को एक बार फिर नकार देगी।
भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के नाम
राजभर समाज के बड़े नेता कालीचरण, पूर्व विधायक जहूराबाद समाजवादी पार्टी, मदन राजभर भारतीय संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष मऊ, मोनू राजभर जिला पंचायत सदस्य, ज्ञान भारद्वाज महासचिव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, भारतीय सुहेलदेव समाज सेना के अध्यक्ष बब्ब राजभर लखनऊ, प्रकाश राजभर आजमगढ़, राजकुमार गुप्ता आजमगढ़, अविनाश वर्मा, प्रमोद द्विवेदी और मालनी द्विवेदी।
