यूपी चुनाव 2022: 12 नवंबर को उत्तर प्रदेश की सियासी गर्माहट नापने गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये थे। अब गृह मंत्री अमित शाह बस्ती पहुंच गए है। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। वह शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में जनता को संबोधित किये। शाह और योगी जिले में करीब डेढ़ घंटे तक रहें। इस दौरान गृहमंत्री अमर शहीद सत्यवान सिंह क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया।
मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान भारी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। एपीएन पीजी कालेज स्थित हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। इसके लिए गोरखपुर जोन के विभिन्न जनपदों से फोर्स बुलाई गई है। साथ ही पीएसी, सीआरपीएफ और विशेष कमांडो भी रहेंगे।
सांसद खेल महाकुंभ तीसरा मौका होगा, जब अमित शाह बस्ती आए हैं। इससे पूर्व जुलाई 2016 में गोरक्ष क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि वह आए थे। उस समय भी कार्यक्रम शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में हुआ था। इसके बाद प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान 2017 में वह महादेवा विधानसभा क्षेत्र के कलवारी स्थित झिनकू लाल त्रिवेणी राम इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने आए थे।