यूपी चुनाव 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी दल के नेताओं के बयानों का सिलसिला जारी हैं। इसी क्रम में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गोरखपुर सदर सीट से उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश सरकार पर बीते पांच साल में स्थानीय मुद्दों से दूरी बनाए रखने का आरोप लगाया है। चंद्रशेखर का दावा है कि इस बार यहां की जनता ने बदलाव का मन बनाया है, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा।
गरीब व कमजोर वर्ग के लोग इस सरकार में परेशान हैं। शहर विधानसभा क्षेत्र में कई अफसर नियम विरुद्घ तरीके से यहां अभी भी न केवल जमे हुए हैं, बल्कि चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं। कुछ अफसरों के हटाने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र भी भेजा गया है।
चंद्रशेखर ने कहा कि मानबेला व पोखरभिंडा के किसानों की जो जमीन जीडीए ने अधिगृहीत की, उनका उचित मुआवजा नहीं मिला। जलभराव की समस्या है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ी गई दुकानों का मुद्दा ऐसा है, जिससे आम आदमी काफी पीड़ित है। जब तक महिलाएं चुनाव जीतकर सदन में नहीं पहुंचेंगी, सम्मान सुरक्षित नहीं रहेगा। समाज के हर वर्ग को जागरूक रहकर मतदान करना होगा।
चंद्रशेखर ने कहा कि जब तक सदन में मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व नहीं बढ़ेगा, बहन, बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं रहेगा। बसपा ने सिर्फ वोट के रूप में इस्तेमाल किया है। दलित वर्ग अब किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं।
