यूपी चुनाव 2022: यूपी में इन दिनों आयकर विभाग के निशाने पर आए सभी नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं। आयकर विभाग ने सपा नेताओं के पांच शहरों में 12 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इन शहरों में लखनऊ, मैनपुरी, आगरा, मऊ एवं बेंगलुरु शामिल हैं। लखनऊ में एक साथ तीन ठिकाने पर छापा मारा गया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी व पार्टी के नेता जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू और कपड़ा कारोबारी राहुल भसीन के लखनऊ स्थित ठिकानों पर रविवार देर रात तक आयकर विभाग की जांच जारी रही। यह कार्रवाई भसीन के दिल्ली स्थित आवास पर भी चली। लगातार दूसरे दिन की छानबीन में आयकर अफसरों के हाथ जो महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं उनको सूचीबद्ध व आकलन का सिलसिला देर रात शुरू हुआ।
सूत्रों ने बताया कि जैनेंद्र के आवास से कई अहम दस्तावेज हासिल हुए हैं। आयकर विभाग ने बीते दिन लखनऊ में जैनेंद्र, लखनऊ व दिल्ली में राहुल भसीन, मऊ व बंगलूरू में राहुल राय और मैनपुरी व आगरा में मनोज यादव के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापे मारकर जांच शुरू की थी। अखिलेश के इन करीबियों के बयान लिए जाने की भी सूचना है।
