प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा प्रयागराज के सोरांव में एलडीसी कॉलेज के मैदान में 24 फरवरी को प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए अभेद घेरा बनाया जा रहा है। दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। रविवार को एसपीजी के अधिकारी यहां पहुंच गए। आईजी, डीएम और एसएसपी ने एसपीजी अधिकारियों के साथ सभास्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा के बिंदुओं पर मीटिंग की।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा कई घेरों में रहेगी। उनके सबसे नजदीक एसपीजी के ही अधिकारी रहेंगे। अधिकारियों ने सुरक्षा के तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श भी किया। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रैंक के सात अधिकारी, 14 एएसपी, 56 क्षेत्राधिकारी, 90 इंस्पेक्टर, 156 एसआई, 800 सिपाही और छह कंपनी पीएसी की ड्यूटी लगाई जाएगी। जरूरत पड़ने पर आरएएफ की भी तैनाती की जाएगी।
रविवार को एसपीजी के अधिकारी हिमांशु गुप्ता अपनी टीम के साथ प्रयागराज पहुंच गए। दिन में आईजी राकेश सिंह, डीएम संजय खत्री और एसएसपी अजय कुमार एसपीजी के अधिकारियों के साथ सभास्थल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार किया।
