यूपी चुनाव 2022: 403 विधानसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचलें काफी तेज हो गई है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा सांसद वरूण गांधी ने योगी सरकार पर करारा हमला किया है। वरूण गांधी ने यूपी सरकार पर यह हमला ऐसे दौर में किया है जब भाजपा ने पहले चरण के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।
30 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में भाजपा के नेता वरूण गांधी को जगह नहीं दी गई है। उन्होंने कहा है कि देश के साथ-साथ यूपी में बेरोजगारी दर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। यूपी में कामकाजी उम्र के लोगों में रोजगार प्राप्त करने की दर 38.5 फीसदी से गिरकर 32.8 फीसदी हो गई है। युवाओं में नौकरी पाने की दर में भी भारी गिरावट आई है।
युवाओं में बेरोजगारी दर 15.66 फीसदी से बढ़कर 28.26 फीसदी हो गई है। भाजपा यूपी के चुनावी मोर्चे पर समाजवादी पार्टी से गहरी चुनौती झेल रही है। उसे बेरोजगारी और महंगाई के मोर्चे पर लोगों की भारी नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है। पूरे देश में बेरोजगारी दर चार महीनों में सबसे ज्यादा 7.9 फीसदी तक पहुंच गई है। शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी 9.3 फीसदी हो गई है जो परेशान करने वाली है।
इसके पहले भी फिरोज वरूण गांधी ने किसानों और युवाओं के मुद्दों पर केंद्र और योगी सरकार पर हमला किया था। उन्होंने किसानों के मुद्दों पर गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने, किसानों की मांगें मानने पर जोर दिया था। लखीमपुर खीरी पहुंचकर उन्होंने किसानों से फसल खरीद में हो रही धांधली पर अधिकारियों को फटकार लगाई थी।
