मऊ: स्टैनफोर्ड विवि विश्व भर में विभिन्न क्षेत्रों में शोध करने वाले एक करोड़ वैज्ञानिकों का डाटा एकत्र करता है। इनमें से दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी करता है।
नैनो मैटेरियल्स, नैनो टेक्नोलॉजी और ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध करने पर आईआईटी के प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार का नाम स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (यूएसए) की श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में विश्व भर के दो लाख श्रेष्ठ वैज्ञानिक हैं।
डॉ. राजेश की रैंक 49 हजार है। मऊ जिला के ग्राम बनियापार के रहने वाले डॉ. राजेश की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा मऊ में हुई।
डॉ. राजेश एक दशक से भी अधिक समय से कार्बन नैनोमेटेरियल्स (ग्रेफीन, कार्बन नैनो ट्यूब) के निर्माण और उसका उपयोग ऊर्जा के क्षेत्र में करने पर काम कर रहे हैं। अभी तक इनके 85 से ज्यादा शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।
