यूपी विधान परिषद चुनाव: यूपी विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र की 36 सीटों के चुनाव में भाजपा ने 33 पर विजय प्राप्त कर पूर्ण बहुमत प्राप्त की है। तीन पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे हैं। सपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट है कि जनता राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के साथ है। उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के उच्च सदन के लिए नव निर्वाचित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचण्ड विजय ने पुनः स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है।
विधान परिषद की 36 सीटों के चुनाव में भाजपा को 33 पर जीत हासिल हुई है जबकि तीन पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे हैं। सपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है।