यूपी: राज्यमंत्री हीरा ठाकुर का गंगागंज मे हुआ भव्य स्वागत

बबिता वर्मा
रायबरेली

रायबरेली– रायबरेली मे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष(राज्य मंत्री) हीरा ठाकुर का भव्य स्वागत समारोह व सभा का आयोजन अडोबर निवासी करणी सेना के जिलाध्यक्ष मोनू भदौरिया के संयोजन मे जनता विद्यालय जू० हाईस्कूल अडोबर गंगागंज मे किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर मंत्री जी ने किया जिसके उपरांत बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा स्वागत के दौरान मंत्री हीरा ठाकुर गणेश प्रतिमा व अंग वस्त्र विद्यालय के प्रबंधक डा.श्रीकांत सिंह,मोनू भदौरिया, बउआ सिंह भदौरिया, धर्मेन्द्र सिंह ने भेटकर तथा फूलमाला से स्वागत किया । कार्यक्रम में पधारे भोजपुरी फिल्म जगत के डारेक्टर आई.डी.यादव व अंकुर राठौर को अंगवस्त्र भेट किया गया ।

संबोधन के दौरान भोजपुरी फिल्म जगत के डारेक्टर आई.डी.यादव ने कहा यहां एक फिल्म विद्यालय में जरूर बनाउंगा और यह क्षेत्र कलम व तलवार का धनी है।
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री हीरा ठाकुर ने कहा कि 2022 के चुनाव में विपक्ष कही नजर नहीं आएगा समाजवादी पार्टी की नसबंदी जनता जरूर वोट की चोट से करेगी भाजपा 300 से अधिक सीट जीतकर सरकार पुनः बनाएगी और गुंडे माफिया बक्से नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने संबोधन में कहा कि जनता विद्यालय जू.हाईस्कूल अडोबर के प्रबंधक श्रीकांत जी को आश्वस्त करता हूँ कि विद्यालय की इंटर तक मान्यता सुनिश्चित कराउंगा ।

सभा के दौरान प्रधान राजेश मौर्या अडोबर, प्रधान चौहनिया अतुल पटेल,संजीव द्विवेदी, एडवोकेट वीरेंद्र मिश्रा, जितेंद्र द्ववेदी, मुकेश सिंह बीडीसी, विनीता सिंह बीडीसी, अमित पाण्डेय भाजपा नेता युवा मोर्चा, रिजवान अहमद, कलाम मुल्ला, रामकुमार तिवारी, अरविंद सिंह काका,शिवम यादव गणमान्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *