यूपी एमएलसी चुनाव : विधान परिषद स्थानीय निकाय प्राधिकारी के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। तो अब विधानसभा चुनाव के बाद यूपी विधान परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी की 36 में से सात सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा बृहस्पतिवार को होगी। इन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होंगे।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके चलते मिर्जापुर, हरदोई और बदायूं की सीट पर भाजपा का कब्जा तय हो गया। इन सीटों पर भाजपा के अलावा और कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं बचा है। बृहस्पतिवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कुछ और प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं।
बुधवार को विधान परिषद की 6 अन्य सीटों पर हुए नामांकन पत्रों की जांच हुई जिसमें पांच उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया। अब इन छह सीटों पर कुल 20 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। इसमें गोरखपुर-महाराजगंज और बलिया सीट पर सपा और भाजपा आमने सामने है। यानी इन दोनों सीटों पर दो-दो प्रत्याशी के नामांकन वैध पाए गए हैं। इसके अलावा गोंडा और बस्ती-सिद्घार्थनगर सीट के लिए तीन-तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। फैजाबाद सीट के लिए चार प्रत्याशी और देवरिया सीट के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां 25 मार्च को नाम वापसी का अंतिम दिन है।
इनका निर्विरोध निर्वाचन तय
एटा-मैनपुरी-मथुरा-1 – आशीष यादव
एटा-मैनपुरी-मथुरा-1 – ओम प्रकाश सिंह
बुलंदशहर- नरेंद्र भाटी
अलीगढ़- ऋषिपाल
हरदोई- अशोक अग्रवाल
मिर्जापुर- श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह
बदायूं- वागीश पाठक