यूपी: लड़की हूं-लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत 26 दिसंबर को कांग्रेस राजधानी लखनऊ और झांसी में मैराथन दौड़ का कार्यक्रम आयोजन करने वाली थी। लेकिन इस मैराथन दौड़ को कोविड और धारा 144 का हवाला देकर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है l
कांग्रेस की महिला मैराथन को पुलिस प्रशासन ने अब 28 दिसंबर को इकाना स्टेडियम में कराने को अनुमति दी है। इसकी जानकारी होने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू के साथ कांग्रेसियों ने शनिवार रात पुलिस कमिश्नर के सप्रू मार्ग स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसको लेकर पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई।
मध्य जोन महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चौधरी को हाथ में चोट भी आई। समझाने पर कांग्रेसी नहीं माने तो पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। हालांकि रविवार को उन्हें भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 28 दिसंबर को मैराथन कराने की अनुमति प्रदान कर दी गई।
