Education

यूपी: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों का रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, उनकी माँग- सुधार कर फिर से जारी किया जाए रिजल्ट

जौनपुर: जौनपुर जिले के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी के छात्र परीक्षा परिणाम को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के धरने ने अब आंदोलन का रूप ले लिया है। सोमवार को पूरी रात प्रदर्शनकारियों पूर्वांचलय विश्वविद्यालय के गेट पर सोकर गुजारी। वहीं, सुबह होते ही फिर धरने पर बैठ गए हैं।  छात्रों का कहना है कि परीक्षा परिणाम में काफी खामियां हैं, जिसे सुधार कर फिर से रिजल्ट जारी किया जाए।

सोमवार सुबह- सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ धरना दोपहर ढाई बजे तक चला था। कुलसचिव महेंद्र कुमार का कहना है कि छात्रों को आश्वासन दिया गया था, वे मान भी गए। लेकिन, वे दोपहर बाद फिर धरने पर बैठ गए। अभी भी धरने पर बैठे हैं l

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय से जो रिजल्ट जारी किया गया है, उसमें तमाम खामियां हैं। छात्रों का आरोप है कि मूल्यांकन व कोडिंग-डिकोडिंग में काफी गड़बड़ी की गई है। जिससे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं।

जिसमें छात्रों ने फिर से मूल्यांकन कराने के साथ ही प्रयोगात्मक अंक में सुधार करने की मांग की। जिन विषयों की परीक्षा नहीं कराई गई, उसमें छात्र को जिस विषय में अधिकतम अंक हों, उसके आधार पर अंक दें। बीएससी कृषि तृतीय वर्ष के छात्रों के रिजल्ट में फिर से सुधार कर घोषित किया जाए। मूल्यांकन नियमावली को लेकर छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

छात्रों ने कहा कि इस बार कोडिंग-डिकोडिंग व्यवस्था में खेल हुआ है। धरने पर बैठने वाले छात्रों में सचिन शर्मा, सरवन कनौजिया, अमन यादव विकास, अमित यादव, सुप्रिया सिंह, पारूल श्रीवास्तव, नेहा सिंह, खुशबू शुक्ला, रोहित सिंह, दीपक पांडे, प्रेम राज मौर्य आदि मौजूद रहे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top