लखनऊ: 28 मार्च को दो दिवसीय प्रवास पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहनराव भागवत लखनऊ आएंगे। भागवत 28 व 29 मार्च को लखनऊ में संघ की विभिन्न संगठनात्मक बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भागवत अवध प्रांत में संघ के सेवा कार्यों के साथ शाखाओं के विस्तार पर संघ के पदाधिकारियों से बात करेंगे। भागवत लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी सहित सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं।
अभी मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। यह पहला मौका था, जब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री ने संघ प्रमुख से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार भेंट की है।
