वाराणसी: शनिवार को वाराणसी पहुंची साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भक्ती भाव में डूबी नजर आईं।
सुपस्टार तमन्ना तमन्ना भाटिया इन दिनों बनारस में मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने 12 ज्योर्तिलिंग में से एक काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। फिल्म बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया महादेव की भक्ति में लीन हुईं दिखी।
शनिवार को साउथ सुपस्टार तमन्ना भाटिया काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं। उन्होंने बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका। यहां दर्शन कर उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया। परिसर में पहुंचने के बाद शिखर को नमन कर उन्होंने बाबा का दर्शन किया। तमन्ना भाटिया ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इसके बाद मंदिर से रवाना हुईं। तेलुगू फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट के साथ वे काशी आईं हुई हैं।
दरअसल आने वाले समय में तमन्ना भाटिया तेलुगु फिल्म ओडेला-2 में लीड रोल प्ले करती दिखेंगी। बताया जा रहा है कि ओडेल 2 की ज्यादातर शूटिंग बनारस के हिस्सों में होनी है। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर वह फिलहाल बनारस में मौजूद हैं।