आजमगढ़: आजमगढ़ कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की माहुल जहरीली शराब कांड के मामले मे मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। आजमगढ़ कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव को शासन के निर्देश पर फतेहगढ़ कारागार स्थानांतरित कर दिया गया है। कुछ और बंदियों को भी भेजे जाने की सूचना है।
बाहुबली विधायक रमाकांत यादव माहुल जहरीली शराब कांड में नाम आने के मामले में जिला कारागार में बंद है। पूर्व के एक मामले में जमानत के लिए अदालत पहुंचने पर न्यायालय ने उन्हें जमानत देने के बजाय न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था।
इसके बाद से पुलिस महकमा एक के बाद एक कर कई मामलों में विधायक का नाम उजागर कर दिया। जिसमें माहुल जहरीली शराब कांड के साथ ही विस चुनाव की मतणना के पूर्व मतगणना स्थल चकवल पर एक कर्मी से लैपटॉप की लूट का मामला भी शामिल है।
बीते दिनों जेल में जाकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उनसे मुलाकात कर जिले के सियासी हालात को लेकर चर्चा की थी। उसके बाद से ही रमाकांत को लेकर जिले में गहमागहमी चल रही थी।
