लखनऊ : राजधानी लखनऊ मे टीकाकरण की पहली व दूसरी डोज के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता प्रशासन ने खत्म कर दी है। अब वॉक इन टीकाकरण व्यवस्था होगी। डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी टीकाकरण केंद्रों पर उक्त व्यवस्था तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं।
डीएम के अनुसार, कोविशील्ड व कोवाक्सीन दोनों प्रकार की वैक्सीन का इस्तेमाल करते हुए पहली व दूसरी खुराक दी जाएगी। दूसरी डोज न लगवाने वालों के लिए 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक विशेष अभियान चलेगा। इस दौरान पहली डोज भी दी जाएगी। बैंक, राशन शॉप, हाट बाजार व मेला साइट आदि कॉमन साइट पर शिविर के निर्देश दिए हैं।
जाने क्या है निर्देश
1. सीएचसी स्तर पर मीडिया व सोशल मीडिया के जरिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। स्कूल व कॉलेज के माध्यम से भी जागरूक किया जाए। स्कूली बच्चों से बुलावा पर्ची के जरिये लाभार्थियों को केंद्रों पर बुलाया जाए।
2. पांच सबसे अधिक टीकाकरण कराने वाले केंद्रों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
3. जो अधिकारी अपने केंद्रों पर शत प्रतिशत टीकाकरण कराएंगे, वह लखनऊ कार्निवाल में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित होंगे।
विभिन्न ब्लॉकों के लिए निर्धारित लक्ष्य
काकोरी – 11554 प्रथम डोज व 10606 द्वितीय डोज, माल – 20000 प्रथम डोज व 15311 द्वितीय डोज, मलिहाबाद- 25000 प्रथम डोज व 6975 द्वितीय डोज, गोसाईगंज- 13000 प्रथम डोज व 20000 द्वितीय डोज, मोहनलालगंज- 15000 प्रथम डोज व 22723 द्वितीय डोज, चिनहट – 10000 प्रथम डोज व 26629 द्वितीय डोज, बक्शी का तालाब – 12500 प्रथम डोज व 23773 द्वितीय डोज, सरोजनीनगर- 15863 प्रथम डोज व 24615 द्वितीय डोज
