वाराणसी: रविवार को वाराणसी के चौबेपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने पिछड़ा वंचित महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है, और हो रही है। जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हो चुकी है। 27 अक्तूबर को मऊ में होने वाली महापंचायत में योगी सरकार के विदाई की कहानी लिखी जाएगी।
उन्होंने योगी सरकार को किसान विरोधी, गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में निर्दोष किसानों पर गाड़ी चढ़वाने का काम शुरू कर किया। आने वाले चुनाव में किसान, नवजवान, बेरोजगार, मजदूर, शोषित, पीड़ित, वंचित इनका एक-एक पाई का हिसाब लेगा।
महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनाइए। शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, बिजली फ्री मिलेगी। प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह, पूर्व अजगरा विधायक कैलाशनाथ सोनकर, डॉ. बलिराज राजभर, रमेश राजभर, गणेश चौहान, शिवलाल यादव, नित्यानंद पांडे आदि ने भी अपने विचार रखे।
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए एक बड़े दल से गठबंधन करने का इशारा करते हुए मौजूद कार्यकर्ताओं की राय भी जाननी चाही। कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
