जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे आज एक बड़ा हादसा हुआ, अचानक चलती स्कार्पियो मे आग लग गयी l यह घटना वाराणसी जौनपुर हाईवे पर स्थित जंगी पीजी कालेज असबरनपुर जौनपुर के कालेज के पीछे घटित हुई, यह घटना लगभग 3 PM पर हुई, फिलहाल इस घटना मे किसी के भी जान जाने या घायल होने की खबर नही है l
खबरों के मुताबिक इस स्कार्पियो मे लगभग 3-4 लोग थे, अचानक आग लगते देख वो लोग स्कार्पियो से कुदकर अपनी जान बचाई, देखते ही देखते काफी भीड़ इकठ्ठी हो गयी, स्कार्पियो काफी देर तक धू – धुकर जलती रही l इस घटना से कुछ घंटो तक आवागमन बाधित रहा l फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता नही चल पाया हैं l
जैसा की गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे अमूल प्लांट समेत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने और लोकार्पण के लिए आये थे। उनका जनसभा स्थल पिंडरा के करखियांव मे स्थित था, और यह घटना महज जनसभा स्थल से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर ही घटित हुई है l