यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2024: आज 20 अप्रैल, 2024 को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड, रिजल्ट के साथ, टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा।
बता दें कि आज 10वीं और 12वीं के संयुक्त रूप से करीब 55 लाख छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। बोर्ड के अध्यक्ष आज दोपहर 02 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे। रिजल्ट की घोषणा प्रयागराज स्थित बोर्ड के कार्यालय पर की जाएगी।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, छात्र अपने नाम से भी अपना रिजल्ट खोज सकते हैं। यूपी बोर्ड के छात्रों के पास एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट पाने की सुविधा भी होती है। इसके अलावा, छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
पिछले कुछ वर्षों से परिणाम जारी करने में यूपी बोर्ड लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। सत्र 2022- 23 का परिणाम 25 अप्रैल को आया था। वह भी अपने-आप में रिकॉर्ड ही था, लेकिन इस बार बोर्ड ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ने की तैयारी कर ली थी। परीक्षा कराने से लेकर कॉपियों के मूल्यांकन में पहले ही रिकार्ड बनाया गया। परीक्षा और मूल्यांकन का काम 12-12 दिन में पूरा करा लिया गया था।