प्रयागराज : यूपी मे पुलिस प्रशासन मे एक बदलाव किया गया तेज तर्रार आईपीएस माने जाने वाले अजय कुमार को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है। बस्ती जिले के मूल निवासी अजय कुमार 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अभी तक वह हरदोई में एसएसपी पद पर तैनात थे। शीघ्र ही उनके कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है।
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही सरकार ने प्रयागराज में नए कप्तान की तैनाती कर दी है।खाड़ी देश में इंजीनियर रहे अजय कुमार दुबई में एक साल काम करने के बाद स्वदेश आ गए और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी। पहले ही प्रयास में उन्होंने 108वीं रैंक हासिल की। हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू पर इनकी एक समान पकड़ है।
बस्ती में देउआ का पुरा गांव निवासी बंश बहादुर पांडेय के पुत्र अजय कुमार को सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के स्थान पर प्रयागराज में एसएसपी पद पर भेजा गया है। बेहतर सेवा के लिए इन्हें डीजीपी प्रशंसा चिन्ह भी प्रदान किया जा चुका है। छह भाइयों में पांचवें अजय कुमार ने दसवीं में बस्ती जिला टॉप किया था।