यूपी: देश में कोरोना को लेकर एक तरफ बहुत बड़ी राहत की खबर है, तो दूसरी तरफ कोरोना के नए वैरिएंट से दुनिया एक बार फिर दहशत में है। ये वैरिएंट तेजी से अपना रूप बदल रहा है। वहीं, भारत भी इसको लेकर चिंतित है।
अब साउथ अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है। अब विदेश से आने वाले हर शख्स की जांच जरूरी कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूची मांगी है। इसके बाद यात्रियों की जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी होगी।
नया वेरिएंट आने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके साथ ही बाहर से आने वालों पर नजर रखी जा रही है। पहले अफ्रीका और आसपास के सात देशों से आने वालों को लेकर अलर्ट किया गया था लेकिन अब किसी भी देश से आने वाले व्यक्ति की जांच जरूरी कर दी गई है।
व्यक्ति के आने पर सैंपल लिया जाएगा। इसके बाद सात दिन पूरे होने पर भी सैंपल लेंगे। इस दौरान व्यक्ति क्वारंटीन रहेगा। जूम मीटिंग में स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह ने शहरियों से अपील की है कि अगर कोई उनके मोहल्ले में विदेश से आता है तो कंट्रोल रूम (0512-2333810) को जानकारी उपलब्ध करा दें।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने में पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। कुछ लोग जो विदेश से हफ्ता, दो हफ्ता पहले लौटे हैं और अभी शहर नहीं आए हैं, उनके संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।